Bharat News Today

देवरिया में बोले,राहुल और अखिलेश,इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को 30 लाख नौकरियां

देवरिया।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को देवरिया पहुंचे।इंडिया गठबंधन के तहत राहुल और अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया।देवरिया,कुशीनगर और गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। राहुल गांधी ने युवाओं की बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया।

सभी को आश्वस्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 30 लाख नौकरियां सरकार में आते ही युवाओं के हवाले कर देगी। बेरोजगार युवाओं के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपये, खटाखट, खटाखट ,खटाटक आ जाएंगे।पीने के साथ ही गर्मी अधिक है का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पानी की बोतल से पीने का पानी अपने सिर पर गिरा लिया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार बढ़ा,निवेश के नाम पर सपने दिखाएं,कहां निवेश जमीन पर पहुंचा,इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बड़े-बड़े लोगों से चंदा वसूला, जिसकी वजह से महंगाई है।खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वालों के दावे खोखले हैं।

अखिलेश यादव ने कहा ये चुनाव हमारा आपका तो है ही, ये भविष्य की पीढ़ी का चुनाव है और ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। ये संविधान हमारी संजीवनी है। रोटी कपड़ा और मकान से भी पहले हमें संविधान बचाना है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price