जनपद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा हिन्दुस्तान फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान-2024 समारोह में कार्यक्रम का फीता काटकर मेधावियों को सम्मानित कर किया शुभारम्भ
30.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा हिन्दुस्तान फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान-2024 मेधावी समारोह में जाकर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया तत्पश्चात महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।
महोदय द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुये उनको कठिन परिश्रम करने एवं एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को पाने में अपना शत प्रतिशत देने हेतु कहा गया साथ ही छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने, यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन हमेशा हेलमेट लगाकर चलाने एवं अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का आदर सम्मान करने हेतु जागरूक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
इस दौरान हिन्दुस्तान फाउंडेशन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist