इटावा जसवंतनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नगला रामताल जसोहन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद लोगों को तंबाकू का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई।
उक्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि दुनियां भर में 70 लाख से अधिक मौत का कारण सिर्फ तंबाकू सेवन है। यदि महिलाएं तंबाकू सेवन करती हैं तो उन्हें गर्भाशय में कैंसर व हृदय संबंधी समस्याएं भी हो जाती हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की सलाह दी।
पीएलवी राम सुंदर दुबे ने कहा कि तंबाकू खाने से कैंसर होता है तंबाकू जानलेवा है बच्चों को तंबाकू उत्पादों से दूर रहना चाहिए। खासकर नवजात व छोटे बच्चों को तंबाकू से होने वाले धुएं से भी बचाया जाना चाहिए।
ऋषभ पाठक ने मौजूद लोगों को यह शपथ भी दिलाई कि तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और न ही अन्य लोगों को तंबाकू का सेवन करने देंगे बल्कि तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी भी लोगों को देंगे।
इस दौरान ग्राम पंचायत सहायक नवीन कुमार के अलावा बच्चे युवा किसान तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं भी मौजूद रहीं।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist