Bharat News Today

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राजमाता अहिल्या बाई होल्कर की 299वीं जयंती मनाई गईं

इटावा जिला महासचिव वीरभान सिंह वीरू भदौरिया  ने कहा राजमाता अहिल्या बाई शिक्षा के साथ साथ न्याय की भी देवी थी ज़ब न्याय देने की बात हुए तो उन्होंने अपने बेटे को भी कुर्बान कर दिया,

विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले , डा जय सिंह चौहान  ने कहा काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया,और मंदिरो में विद्वान् पुजारी को बैठाया.

उदयभान सिंह यादव ने कहा राजमाता अहिल्यामाई ने देश में महिलाओ के लिए शिक्षा की प्रथम अलख जगाई और प्रसार किया
जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता ने कहा की राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने अपने राज्य ही नहीं अपितु राज्य की सीमाओं से बाहर देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों परमंदिर बनबाये घाट बनबाये उनका जिर्दोद्धार, कुओं, बावड़ियों, प्याऊ, अन्नक्षेत्र आदि का निर्माण कराया
जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड नरेंद्र पाल  ने कहा राजमाता अहिल्या बाई जी विरागनाओं में सर्वश्रेष्ठ थी न्याय की प्रतिमूर्ति थी उनके द्वारा समाज में किये गए योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता

इस अवसर पर प्रदेश सचिव के पी शाक्य, उपाध्यक्ष  आशीष राजपूत , अनिल प्रताप यादव,जय सिंह चौहान , जसकरन कठेरिया , जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी किशन यादव, जिला पंचायत सदस्य शिवम् पाल, शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी, सभासद अविनाश कुशवाह, जिलासचिव प्रवीन कुशवाह, डाo संतोष राठौर, शिवकुमार निषाद, बलबीर सिंह पाल, कुलदीप पाल, नरेंद्र पाल, पुनीत पाल धनगर, हेमंत धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष शेखर राजपूत,  सफी अहमद बालक, सर्वेश पाल,राजेंद्र निराला, प्रदीप यादव, वी के, यादव, राजेश यादव, रविंद्र यादव, गोपाल गुप्ता, अभिषेक यादव, मालती यादव, मनीषा यादव, विकास बघेल, अंकुर यादव, पप्पू यादव, अरविन्द यादव आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price