Bharat News Today

मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर के क्षेत्रान्तर्गत पैदलगस्त कर मनचलों/ अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए गया चेकिंग अभियान

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष दल (एंटी रोमियो स्कवायड)  द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदलगस्त कर मनचलों/ अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए गया चेकिंग अभियान।

02.06.2024 को जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत पैदलगस्त कर गर्ल्स स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान, मंदिर, पूजा घर, महिलाओं एवं बालिकाओं के आवागमन से संंबंधित महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट, सार्वजनिक स्थलों, चौरोहो, बाजार, मॉल, पार्क, स्कूल बस/टैक्सी स्टैण्ड आदि स्थानों पर  सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर चेकिंग की गई ।

चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले छात्र-छात्राओं, युवक- युवतियों, मनचलों, अराजक तत्वों से रोककर पूछताछ की गई एवं सभी को बेवजह न घूमने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया साथ ही छात्राओं को विषम परिस्थिति में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर  वीमेन पावर लाइन1090, यूपी 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181, 1076, इत्यादि की जानकारी दी गई तथा नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price