जिलाधिकारी इटावा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस लाइन में अत्याधुनिक सिंथेटिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का उद्दघाटन किया गया ।
05.06.2024 को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार रॉय द्वारा वरिष्ट पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में अत्याधुनिक सिंथेटिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का उद्दघाटन करते हुए अन्य अधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेला । जिलाधिकारी इटावा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए व्यायाम, योगाभ्यास और खेलकूद करें। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन कोर्ट में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट को आधुनिक ढंग से बनाया गया है। इससे खिलाड़ियों के फिसलने की संभावना कम होगी और चोटिल होने का खतरा भी नहीं होगा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने कहा कि खुद को फिट रखने के लिए खेलों का आयोजन बहुत जरूरी है । कोर्ट के बन जाने से पुलिस कर्मी खेल में भाग लेकर स्वस्थ, निरोग, तनावमुक्त रहेंगे।
**इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।*
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist