रोहतास।बिहार के काराकाट में लोकसभा चुनाव के त्रिकोणीय लड़ाई में फंसे एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए। काराकाट लोकसभा के मुकाबले में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह तो हारे ही उनके साथ उपेंद्र कुशवाहा की भी हार हो गई। उपेन्द्र को काराकाट की जनता ने तीसरे नंबर पर रखा।चुनाव हारने के बाद पहली बार उपेन्द्र ने अपनी हार का कारण बताया। उपेन्द्र ने इशारों में भीतरघात की बात कही और कहा कि पवन सिंह फैक्टर बने या बनाए गए सबको मालूम है।
काराकाट में हार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाह का दर्द छलका। उपेन्द्र ने कहा कि काराकाट में उनकी हार कैसे हुई यह बात आज किसी से छिपी नहीं है। आज इंटरनेट मीडिया का युग है। टेक्नोलॉजी काफी आगे पहुंच चुकी है। किसी भी विषय के बारे में किसी को बताने की जरूरत कहां पड़ती है। सबको सब पता होता है।
उपेन्द्र कुशवाहा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस बात को ऊपर किसे बताने की जरूरत है। जैसा की मैंने पहले ही कहा कि इंटरनेट मीडिया का युग है और सबको सब पता होता है ऐसी स्थिति में किसे बताने की जरूरत है।
बताते चलें कि काराकाट में पहले चुनावी लड़ाई आमने-सामने थी,लेकिन भाजपा के आसनसोल के प्रस्ताव को ठुकरा कर पवन सिंह काराकाट में निर्दलीय मैदान में उतर गए।इसके बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया।पवन सिंह की एंट्री के बाद यहां चुनावी नतीजों में उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे।सीपीआई-एमएल के राजा राम सिंह को 3,80,581वोट मिले,निर्दलीय पवन सिंह को 2,74,723 वोट मिले और एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा को 2,53,876 वोट मिले। राजा राम सिंह ने काराकाट से जीत दर्ज की है।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist