Bharat News Today

पौराणिक वेशभूषा में आए नन्हे मुन्ने नौनिहाल वेशभूषा देख जैन धर्म का इतिहास हुआ जीवंत



जसवंतनगर आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आज पौराणिक वेशभूषा कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने विभिन्न पौराणिक महापुरुषों की वेशभूषा प्रदर्शित करते हुए उनके जीवन मैं घटित घटनाओं को प्रदर्शित किया।

राम लक्ष्मण सीता, दौलत राम, नेमी कुमार, आर्यका माताजी, पंडित टोडरमल जी, नीलांजना नृत्य, चंदनवाला, पीछी कमंडल, मुनिराज उपसर्ग, जिनवाणी आदि अनेक विभिन्न मनमोहन जैन चरित्र प्रस्तुत किये जिसे देखकर उपस्थित उत्साहित लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।



उससे पूर्व नित्य नियम पूजन अभिषेक आदि का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया स्मार्ट क्लास की कक्षाएं बच्चों को बहुत पसंद आ रही हैं एवं प्रतिदिन सभी कक्षाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।

भीषण गर्मी में बच्चों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन शिविरार्थियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसमें जैन बच्चों के अलावा अन्य और समाज के भी बच्चे भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price