Bharat News Today

बकेवर पुलिस ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जूते मारने की धमकी दी पत्रकार को सच लिखना पड़ा भारी

बकेवर इटावा:-जनपद इटावा की थाना क्षेत्र बकेवर का मामला है जहां पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जूते से मारने तथा फर्जी मुकदमा लिखाने कि थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा तथा कस्बा बकेवर इंचार्ज रामप्रताप सिंह ने धमकी। वहीं क्षेत्रीय पत्रकार अविनाश शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शाम के समय पर बकेवर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसका मैं समाचार कवरेज करने गया था। वहीं थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा के पास कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग खड़े हुए थे। जो अपने वाहनों को पास कर रहे थे। तभी मैं थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा इंचार्ज बकेवर राम प्रताप सिंह से जानकारी अवगत करनी चाहिए की कितने वाहनों की चालान किए जा चुके हैं। तथा कुछ वाहन बिना चेक किए हुए क्यों छोड़ रहे हो। इसी बात को लेकर थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा व कस्बा इंचार्ज बकेवर रामप्रताप सिंह आग बबूला हो गए और पत्रकार अविनाश शर्मा ब्यूरो चीफ टीवी इंडिया 18को जूते से मारने तथा फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। तथा थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा ने पत्रकार से यह भी कहा कि तेरे ऊपर ऐसा मुकदमा लिखेगा हाई कोर्ट भी जमानत नहीं कर पाएगी। हकीम पुलिस की तानाशाह जारी। वहीं क्या पत्रकारों को सच लिखना पड़ेगा भारी। अविनाश शर्मा ब्यूरो चीफ टीवी इंडिया18 ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा से यह मांग की है कि जांच कर थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा तथा कस्बा इंचार्ज रामप्रताप सिंह पर कार्यवाही की जाए।।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price