Bharat News Today

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न

इटावा लखना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई की एक बैठक पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार लखनl स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई l
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के  संरक्षक करुणा शंकर दुबे ने पत्रकारों को सीख देते हुए कहा आज समय काफी बदल चुका है अब पत्रकारता मिशनरी न होकर धन कमाने का साधन बन गई है और धन की खातिर पत्रकारों ने अपना जमीर बेच दिया है अतः पत्रकारिता करने वाले लोग बड़ी जिम्मेदारी के साथ  एवं तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें तथा समाचारों की पूरी तरह पुष्टि करने के बाद ही प्रकाशित करें l  पहले स्वयं को सुरक्षित रखें संगठन के संरक्षक युग प्रभाव साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं कवि राजेश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों से अपील की वह अब समाचार लिखने में काफी सतर्कता रखें l जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने पत्रकारों से अपील की कि वह समाचार लिखते समय किस बात का खास ख्याल रखें कि अपराधी तत्व उन पर हावी न होने पाए क्योंकि वर्तमान में अपराधी संगठित हैं और वह हम लोगों पर कभी भी हमला कर सकते हैं l और पुलिस केवल दिखावा करती है क्योंकि आज के समय  में अपराधियों का बोल वाला है l इस बैठक में महामंत्री राकेश कुमार सिंह राठौड़ तरुण तिवारी रिंकू तिवारी मंत्री अनामी शरण त्रिपाठी व मनोज पांडे संरक्षक शुगर सिंह राजपूत इक दिल उपाध्यक्ष डा मौसम अली जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन अरविंद भदौरिया विश्वनाथ सिंह गौरव पांडे पवन कुमार  सहित लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने भाग लिया अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा सभी के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया इस बैठक में 20 जून को बलिया में होने वाले प्रादेशिक सम्मेलन में जाने वाले पत्रकार साथियों को 19 जून को लगभग 1:00 बजे इटावा रेलवे स्टेशन पर मिलने का अनुरोध किया गया

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price