इटावा-लम्बे समय से केन्द्र सरकार में आयुश विभाग से मान्यता के लिये संघर्षरत इल्कैटो पैथी के चिकित्सकों में जितेंद्र दोहरे के सासंद बननें के बाद एक नयी आशा की किरण दिखी है, इटावा सासंद जितेन्द्र दोहरे भी इल्कैटो पैथी के चिकित्सक रहे हैं, अब जब इटावा के सासंद देश की सबसे बड़ी पंचायत मे निर्वाचित होकर जा रहे हैं तब इन चिकित्सकों को आश जगी है कि मा.सासंद उनकी आवाज उठायेंगे
बताते चलें कि इल्कैटो पैथी एक चिकित्सा की विधा है जिसे इटली के वैज्ञानिक काऊंट मैटी दारा प्रतिपादित किया गया था देश में इस विधा से बहुत से चिकित्सक और कालेज भी हैं, परंतु अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा इसके लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है, कोर्ट नें भी इनको अपनी पैथी के प्रचार प्रसार की अनुमति दी है।
इस विधा के बरिष्ठ चिकित्सक संतोष गोयल ने बताया कि इटावा के नवनिर्वाचित सासंद उनके शिष्य रहे हैं, जल्द ही सभी चिकित्सक उनसे मिलकर इस संघर्ष को आगे बड़ाने की मांग करेंगे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist