Bharat News Today

अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर शहीदों को किया गया नमन,दी श्रद्धांजलि

इटावा देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं सीमा पर अपना बलिदान देने वाले राष्ट्र देवताओं के रूप में अमर शहीदों के सम्मान एवं मां भारती के अमर सपूत शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर मंगलवार को सैनिक कल्याण बोर्ड में राष्ट्रीय शहीद मेला,मिशन अमर शहीद अमर जवान संस्था के द्वारा शहीद रज कलश यात्रा एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें लखनऊ,कानपुर, झांसी,आगरा,इटावा,भिंड,ग्वालियर, इंदौर, भोपाल आदि शहरों से पधारे सम्माननीय शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन अमर शहीद अमर जवान के संस्थापक धर्मेंद्र “अज्ञानी” जी ने एवं मंच का कुशल संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अशोक सोनी “निडर” ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी राम शरण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कमांडर हयात उल्लाह ने ज्ञात अज्ञात शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं से जन जन को विशेष कर भावी पीढ़ी को जाग्रत करके गांव गांव में राष्ट्र देवताओं के मंदिर (स्मारक) बनाकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने का आवाहन करते हुए शहीद परिजन , सरस्वती देवी,रामबेटी,उर्मिला देवी,जमुना देवी,कंठ ,कमला देवी,राधा देवी,गीता देवी,सचिन यादव,श्यामवीर सिंह यादव के अलावा पूर्व सैनिकों में राकेश सिंह कुशवाह,अजमेर सिंह भदौरिया,हुकुम सिंह कुशवाह, सहित लगभग तीस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को
अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक कैप्टन श्री रघुराज सिंह एवं हरिकेश यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्था द्वारा पिछले छह वर्ष से अनवरत रूप से शहीद रज कलश यात्रा एवं सम्मान समारोह का आयोजन 26 जनवरी से राष्ट्रीय धर्मस्थल नगला ठकुरी मैनपुरी से चलकर 19 दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक इंडिया गेट दिल्ली में शहीदों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि समर्पित करके उनके परिजनों को सम्मानित करके समापन किया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेनानी उत्तराधिकारी प्रेम शिला पांडेय,करुणा गुप्ता,गीता देवी,हरिशंकर पटेल इटावा, पूर्व सैनिक कृपाल सिंह,अनिल यादव,महावीर सिंह, अकन यादव,रोहित यादव, आदि प्रमुख साथियों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price