Bharat News Today

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर सलामी ली साथ ही डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण कर पुलिस लाइन का मुआयना किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा

जनपद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई साथ ही परेड, डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण कर पुलिस लाइन का मुआयना किया गया ।


14.06.2024 को शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई

सलामी ग्रहण करने के उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराया गया,

तत्पश्चात , यूपी 112 पीआरवी वाहनों तथा परेड में सम्मिलित समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों की गाडियों का निरीक्षण कर उनमें एंटी राइट इक्विपमेंट, मेडिकल किट एवं बॉडी प्रोटेक्टर आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी करते हुए संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।


इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जीडी कार्यालय, डायल- 112 कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, शस्त्रागार ,डीसीआऱ कार्यालय, बैरक, आटा चक्की व तेल कोल्हू एवं पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price