Bharat News Today

अग्नि सचेतक बने हरीशंकर पटेल , मुदित मोहन , अदित्य वर्मा तथा सुभी पटेल

इटावा उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग , रिजर्व पुलिस लाइन इटावा द्वारा सनद पटेल -अग्निशमन अधिकारी प्रभारी अधिकारी,इटावा के माध्यम से अग्नि सचेतक योजना के अंतगर्त लिखित ,मौखिक, प्रेक्टिकल कराकर तथा उपकरणों की जानकारियाँ प्रदान कर आग से बचाव के तरीके व अग्नि सचेतक का साप्ताहिक प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग पुलिस लाइन इटावा में मुख्यतः रसोईघर, पेट्रोल पम्प, पण्डाल ,शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, कार्यालयों, पटाखों की दुकान,सिनेमा हॉल,स्कूल, बिजली के उपकरणो, ज्वलनशील पदार्थ,गैस के रिसाव आदि में आग लगने पर बचाने के तरीके तथा सूचानाएं प्रसारित करने का तरीका बताया जिससे जनहानि व धनहानि को बचाया जा सके। अग्नि सचेतक का साप्ताहिक प्रशिक्षण पाने वाले प्रमुख समाज सेवी हरीशंकर पटेल ,मुदित मोहन,आदित्य वर्मा तथा सुभी पटेल को अग्निशमन अधिकारी, इटावा के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद अग्नि सचेतक का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price