इटावा : केसरी मारवल कारोबारी चंद्र किशोर गुप्ता की एन एच 2 पर केसरी मारवल के नाम पर सॉप है।गुप्ता को रास्ते में एक एपल का आईफोन मिला है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपया है।
गुप्ता ने फोन को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन को सुपुर्द किया है।
सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आईफोन को असली मालिक तक पहुंचाने की दिशा में सक्रिय हो उसकी तलाश में जुट गए है।
चंद्र किशोर गुप्ता के इस ईमानदारी भरी मिशाल की पुलिस अधिकारी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist