Bharat News Today

चिलचिलाती धूप में भेङों की तरह पूल में भरी जाती लोगों की भीङ। पूल में डूब रहे नियम,अब बचायेगा कौन

रिपोर्ट दीक्षा शर्मा

बकेवर इटावा। वैसे तो बच्चों को क्रीङा क्षेत्र में तैराकी की अव्वल शिक्षा पाने हेतु स्विमिंग पूल जैसी व्यवस्थाओं को रखा जाता है। और ज्यादातर स्विमिंग पूल के निर्माणकार्य में क्रीङा क्षेत्र के ही हिसाब से मानक रखे जाते हैं। बावजूद इसके क्रीङा क्षेत्र से हटकर मनोरंजन का साधन समझ संचालकों द्वारा मानकों का खुलेआम उल्लंघन कर विभाग को सीधे चुनौती देते नजर आ रहे हैं।यहीं नहीं इस चिलचिलाती धूप में स्विमिंग पूलों में संचालकों द्वारा एक नहीं 10 नहीं बल्कि 50 से अधिक लोगों को भेङों की तरह भरकर. नहाते देखा जा सकता है।तमाम स्विमिंग पूल (तरणताल) थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत में संचालित हो रहे हैं। जिले में करीब आधा दर्जन स्विमिंग पूल कैसे चल रहे हैं। यह तो विभाग जाने। इनमें मानकों को दरकिनार कर लोगों से सुविधाओं के नाम पर लूट मचाकर ऊलजलूल प्रवेश शुल्क भी लिया जाता है। निजी स्विमिंग पूल में रोजाना सैकड़ों बच्चे, और महिलाओं सहित अन्य लोग स्विमिंग के लिए जाते हैं।स्विमिंग पूल स्थल में संचालकों ने अन्य मानकों को भी पूरा नहीं किया। और एक सप्ताह में लाखों लीटर पानी की बर्बादी करने में लगे हैं। जिससे गांव व कस्बा से सटे मकानों में बिना मोटर के पानी तक आने की समस्या हो रही है। विगत दिनों पूर्व कस्बा बकेवर सहित गांव में भी दो दिन पानी न आने की समस्या बनी रही थी। जिस पर न तो किसी व्यापार मण्डल पदाधिकारी व स्वकथित समाजसेवी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया भी दी है। और कहीं हल्का कार्य किया भी तो फोटो को अपलोड करके अच्छे कैप्शन लिखकर सोशल मीडिया पर डालते और डलवाते नजर आते हैं।मोटी कमाई के एवज में संचालक एक समय में तीस से 50 लोगों को एक साथ स्विमिंग पूल में भेज देते हैं। और प्रति व्यक्ति या महिला हो या बच्चे 50-100 रूपये सि्वमिंग के नाम पर बसूला जा रहा है। थाना बकेवर क्षेत्र के कस्बा, बकेवर से लुधियानी सङक मार्ग के बीच स्थित हर्राजपुर,कन्ढैया, जयमलपुर,दुग्ध डेयरी के समीप और कई स्थानों पर स्विमिंग पूल संचालित हो रहे हैं।
स्विमिंग पूल संचालकों ने मोटी कमाई के लिए अपने नियम भी बना रखे हैं। इन नियमों में है कि अगर कोई ग्रुप आता है तो उसको छूट दे दी जाती है। बुकिंग के समय किसी भी अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। बुकिंग के दौरान तीन से चार हजार रुपये लिए जाते हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price