NEET UG परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार सिर्फ मेडिकल फील्ड तक सीमित नहीं है, इस परीक्षा ने भारत में होने वाली सारी सरकारी परीक्षाओं की पोल खोल कर रख दी है…
अब तक जो भ्रष्टाचार सरकारी सचिवालय और कार्यालय में होता था, आज वो समाज का एक अभिन्न अंग बन चुका है, छात्रो की किताबो तक पहुंच चुका है…
भ्रष्ट करोड़पति, राजनेता, और व्यापारियों के बच्चे ही सैक्षिण संस्थानों में पढ़ सकते है, आम छात्रो के लिए शिक्षा अप्राप्त्य चीज बन चुकी है, जिस छात्र ने मेहनत करी पढ़ाई करी, उसकी मेहनत को कोई भ्रष्ट नेता या व्यापारी चंद नोटो में किसी दलाल से खरीद लेता है… लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए लक्ष्मी कभी भी विद्या से बड़ी नही हो सकती…!!
विद्या और सरस्वती को बेचने वाले दलालों को जेल के पीछे पहुंचना बहुत जरूरी है, क्योंकि आज ये NEET परीक्षा थी, कल को JEE या CLAT या CUET या कोई भी और परीक्षा हो सकती है…!!
जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग इटावा
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist