इटावा जनपद में अघोषित बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, महामंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रकारों से वार्ता के क्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्र व देहात क्षेत्र में मुश्किल से 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि 24 घंटे बिजली दी जाए लेकिन इटावा में केवल 10 से 12 ही घंटे बिजली दी जा रही है।
इटावा जनपद के देहात क्षेत्र में मुश्किल से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिससे ना तो किसान सिंचाई कर पा रहा है ना ही अपनी फसल को सींच पा रहा है फसल निरंतर सूखती चली जा रही है।
भाजपा के पूर्व सांसद स्वयं यह मान रहे हैं कि बिजली विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है काटिया के नाम पर लोगों को सताया जा रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार बिजली की तरह बढ़ाना चाह रही है लेकिन पहले सरकार को तय करना चाहिए कि बिजली वह कितने घंटे देगी उसके बाद दरो के बारे में बात करनी चाहिए।
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी ने केवल महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन ही सौंपा है आगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर भी उतरेंगे और धारना भी देंगे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist