Bharat News Today

भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन के (सोशल मीडिया प्रभारी) ब्लॉक खन्दौली आगरा के बने ठाकुर प्रवीण चौहान

आगरा। जिले के गाँव अगरपुर निवासी प्रवीण चौहान को भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ठाकुर पवन सिंह युवा मोर्चा के निर्देश पर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय एवं मुख्य – किला रोड, अवागढ़ (एटा) द्वारा दिनांक 23 मई 2024 गुरुवार को संगठन का सोशल मीडिया प्रभारी ब्लॉक खन्दौली जिला आगरा मनोनीत किया गया है। संगठन का सोशल मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर अपने प्रवीण चौहान ने कहा कि संगठन द्वारा सौपी गई जिम्मेवारी पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price