Bharat News Today

लोकल लेवल गाइडों का हो रहा उत्पीड़न, गाइड स्थल पर तेज धूप मै बेठने को लोकल लेवल गाइड मजबूर

आगरा फतेहपुर सीकरी गुलिस्तां वाहन पार्किंग में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के गाइड स्थल पर स्टेट लेवल गाइडों के साथ में प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग नि. लि. लखनऊ के आदेश पत्रांक संख्या 1248/2022 दिनांक 29/ 8 /2022 के क्रम में अनुमति प्राप्त भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अनुमोदित लोकल लेवल वेध गाइड है। गुलिस्तां वाहन पार्किंग में 121 वेध लोकल लेवल गाइड दो वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे हैं । किंतु गाइड ऑफ़िस छोटा होने की वजह से लोकल लेवल गाइडों के लिए गाइड स्थल पर बेठने कि व्यवस्था तक नहीं है इन्हें रोज़ी रोटी कमाने के ख़ातिर धूप मै बेठना पड़ रहा है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price