ओलंपिक दिवस के अवसर पर इटावा ताइक्वांडो संघ ने खिलाड़ियों के लिए विशेष सत्र और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों को ताइक्वांडो सहित विभिन्न खेलों की महत्ता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि किस प्रकार के अकादमिक स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर तक ताइक्वांडो के माध्यम से अपने करियर को आकार दे सकते है। उन्हें खेलों से प्राप्त होने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसी दौरान सचिव रोहित द्विवेदी ने खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में सूचित किया एवं बच्चों को अपनी तैयारी पुख्ता करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ की कोषाध्यक्ष नबीला, ज़िला मीडिया प्रभारी तरुणरंजन गुप्ता, हरिगोविंद सिंह तथा मोहम्मद रजिन हैदर मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist