इटावा पुलिस 25.06.2024 अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये
कब्जे से चोरी किये गये 07 बैटरी व परिवहन में प्रयुक्त 01 बुलेरो गाड़ी की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
23.06.2024 को वादी गिरवर सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम शाहजहाँपुर थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर सूचना दी गयी कि दिनांक 19.06.2024 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर वादी की दुकान से चोरी कर ली गयी । सूचना पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 130/24 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/लूट की घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 24/25.06.2024 की रात्रि को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा बस अड्डा चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 130/2024 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त रूचित पुत्र शिवपाल को 01 बुलेरो कार सहित फुब्बारा चौक के पास से समय 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
बरामद बुलेरो कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
नोटः-02 अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है
पुलिस पूछताछ
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये बुलेरो कार की तलाशी ली गयी तो बुलेरो कार से 07 बैटरे बरामद किये गये जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह बैटरियाँ मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 19.06.2024 की रात्रि को सैफई रोड पर स्थित बैटरी इन्वेटर की दुकान से चोरी किये थे ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जसवन्तनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/2024 धारा 380/457 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रूचित पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम झिगुपुर थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
बरादमगी
1. 07 बैटरा ( चोरी किये गये )
2. 01बुलेरो कार नं0 ( UP 75R 8289 )
पुलिस टीम- निरीक्षक रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवन्तनगर, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 इमरान फरीद, का0 महेन्द्र कुमार, का0 दानिश मोहम्मद ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist