Bharat News Today

के. के. कॉलेज, इटावा में सम्पन्न हुआ सामूहिक योगाभ्यास

डॉ आशीष त्रिपाठी
इटावा। उ.प्र. शासन के दिशानिर्देशों के अनुपालन में दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अवसर पर के. के. कॉलेज, इटावा में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय योग संस्थान की इटावा शाखा के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत वर्मा जी ने योग के महत्त्व की विस्तार से चर्चा की और लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील की। भारतीय योग संस्थान की टीम द्वारा विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष की थीम योग स्वयं और समाज के लिए को हम सब आत्मसात करें। योग प्राचीन भारतीय परंपरा की पूरे विश्व को एक अमूल्य उपहार है। राष्ट्रनिर्माण में स्वस्थ, शिक्षित तथा जिम्मेदार नागरिकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। सरकारों का बहुत बड़ा बजट लोगों के स्वास्थ्य पर खर्च होता है। इस योग दिवस का उद्देश्य नागरिकों को योग को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम संयोजक प्रो. उदयवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में योग के महत्त्व को देखते हुए योगा एवं नेचुरोपैथी वोकेशनल कोर्स संचालित है। धन्यवाद ज्ञापन चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवराज सिंह यादव ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. सुनील सिंह सेंगर, प्रो. रमाशंकर यादव, प्रो. राजवीर सिंह, प्रो. अनिल त्रिपाठी, डॉ. सनोज यादव, डॉ. सुशील वर्मा, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. मुरली कुमार, डॉ. जी. एस. गुप्ता, डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ. अभिषेक गौड़, डॉ. शिमला तहसीन, मधुसूदन सिंह, श्री अखिलेश वर्मा, श्रीमती रतन कुमारी,श्री पवन वर्मा, अम्बुज दीक्षित, विशाल वर्मा, अवनीन्द्र मोहन वर्मा, संदीप सिंह, आशीष पटेल, संजीव पटेल, ब्रजेन्द्र सिंह बंटू, मनोज कुमार, दीपांशु पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी तथा 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price