Bharat News Today

विधानसभा उपचुनाव को लेकर संजय निषाद का बड़ा बयान,कहा-कांग्रेस की छीछालेदर कराएंगे राहुल गांधी

लखनऊ।योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है।संजय निषाद ने कहा कि सदन में जय निषाद राज का नारा गूंजा तो मुझे बड़ी खुशी हुई है।हमारा मिशन सदन में पहुंचा है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि सदन में विपक्ष हमारे आरक्षण के मुद्दे को आवाज दे और सरकार का समर्थन करे। संविधान बचाओ का झूठा नारा देकर वोट लिया है,उसको अब विपक्ष निभाए भी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर संजय निषाद ने बधाई दी,लेकिन तंज भी कसा कि राहुल गांधी कांग्रेस की छीछालेदर कराएंगे,क्योंकि उनकी हरकतें ऐसी ही रही हैं।

डॉ.संजय निषाद ने कहा कि जल्द ही पार्टी की नई कार्यकारिणी गठित करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे। 27 जून 1857 को 167 निषादों को फांसी की सजा हुई थी। कल सती चौराघाट पर संकल्प लेंगे कि जिन-जिन जातियों को अंग्रेजों ने फांसी दी थी, 578 जातियों को उजाड़ा था, उन्हें न्याय दिलाने का संकल्प लेंगे।

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सती चौराघाट को पर्यटक स्थल घोषित किया जाए। 28 जून और 29 जून को हम अधिवेशन कर रहे हैं, उसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे।मछुआ समाज की महिलाओं को हम आत्मनिर्भर बनाएंगे,उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, उन्हें 75000 रुपए की व्यवस्था कर सशक्त करेंगे।

डाॅ.संजय निषाद ने कहा कि मझवां और कटेहरी हमारी पार्टी की सीटें थीं। इन दो सीटों में एक सीट पर हमारा प्रत्याशी चुनाव हार गया।भदोही सीट हमने जीती वह सीट खाली हुई है। हम पार्टी के कार्यकर्ता को प्राथमिकता देंगे।दोनों सीटों पर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि यह दोनों सीटें भारतीय जनता पार्टी से हमारी पार्टी को मिलेंगी। इन दोनों सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी उपचुनाव में उतारेंगे और अन्य सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करेंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव की भी हम लोग तैयारी शुरू कर चुके हैं।जिला पंचायत स्तर की भी तैयारी हमने शुरू कर दी है।कार्यकर्ताओं को सभी चुनाव में महत्व दिया जाएगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price