Bharat News Today

इटावा नवीन विधियों पर आयोजित कार्यशाला मे रिजर्व पुलिस लाइन के व्यक्तियों एवं महिलाओं एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जनपद इटावा 27.06.2024वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता मे रिजर्व पुलिस लाइन इटावा मे नवीन विधियों पर आयोजित कार्यशाला मे जिले के संम्भ्रात व्यक्ति, रिजर्व पुलिस लाइन के व्यक्तियों एवं महिलाओं एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण ।

29.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार की अध्यक्षता मे रिजर्व पुलिस लाइन इटावा मे नवीन विधियों पर कार्यशाला आयोजित की गयी । कार्यशाला के दौरान 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नये भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबन्ध में संम्भ्रात व्यक्ति, रिजर्व पुलिस लाइन के व्यक्तियों एवं महिलाओं एवं समस्त थानों, पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक, मॉनिटिरंग सेल, वाचक कार्यालय, अपराध शाखा, डीसीआरबी व साइबर थाना आदि में नियुक्त निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षीगण को विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

उल्लेखनीय है कि ये तीनो कानून भारतीय दंड संहिता 1860, दंड प्रक्रिया संहिता 1973 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 का स्थान लेंगे । महोदय द्वारा बताया गया कि इन तीनो कानूनों की जानकारी सभी पुलिसअधिकारियों/कर्मचारियों को होना नितान्त आवश्यक है जिसके लिये सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन, समस्त अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी/ पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा समस्त थानों/शाखाओं से आये आरक्षी/महिला आरक्षी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price