इटावा। भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2–3 पर मई- जून दो माह के लिए संचालित नि:शुल्क जल सेवा का 30 जून रविवार को हरि शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजीव लोचन दीक्षित सचिव ने समापन किया। परिषद् के सदस्यों ने नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस के यात्रियों को शीतल जल पिलाया और मिष्ठान भी खिलाया। मई और जून भीषण गर्मी वाले महीनें हैं जिसमें यात्रियों को जल उपलब्ध होना कठिन होता है तब परिषद् के सदस्यों ने गर्मी की परवाह किए बिना प्रतिदिन उपस्थित रहकर यात्रियों को नि:शुल्क जल पिला कर सेवा की।
इस अवसर पर श्रीमती शैलजा पाठक महिला संयोजिका,ओम नारायण शुक्ला, सुग्रीव सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान, सौरभ कुमार सक्सेना, नन्द कुमार यादव, कुलदीप कुमार कश्यप, डॉ. सर्वोदय कुमार, भूरे और नितिन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रभारी एस. एन. चौधरी ने स्टेशन अधीक्षक पी.एल. मीणा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर परिषद् को जल सेवा करने का अवसर प्रदान किया। परिषद् के सदस्यों और समाजसेवियों का भी सहयोगार्थ आभार व्यक्त किया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist