Bharat News Today

व्यापारी समस्याओं एंव प्रातींय सदस्यता अभियान को लेकर हुई उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक

इटावा भरथना चौराहे सिस्थति व्यापार मन्डल के युवा जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों की समस्याओं एंव प्रातींय सदस्यता अभियान के संबंध मे एक बैठक का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि कि प्रातींय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे जिले मे सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,सभी पदाधिकारी बड़ चड़ कर हिस्सा लें
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद प्रातींय उपाध्यक्ष श्री सर्वेश सिंह चौहान एंव अखिलेश वर्मा ने कहा कि
पूरे प्रदेश में व्यापारी सरकार को निर्धारित लक्ष्य से कहीं ज्यादा जी एस टी के रूप में राजस्व दे रहा है फिर भी प्रशासन व्यापारियों को बुरी नजर से देखता है , फूड सीक्योरिटी विभाग मिलावट सामग्री न विकने के नाम पर छोटे छोटे व्यापारियों के सेम्पिल भरकर उनका आर्थिक शोषण करते है और निर्धारित कोटा पूरा करने के नाम पर सेम्पिल भरते हैं । लाइसेन्स रिन्यूअल व नये लाइसेन्स बनबाने के नाम पर व्यापारियों से आर्थिक शोषण करते हैं,

शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें कहा कि जी एस टी विभाग व्यापार बन्धु की बैठक नही वुलाता है और जी एस टी से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान नही हो रहा है । हमें गर्व है कि व्यापारी समाज इतने उत्पीडन के बावजूद सराकार की हर सम्भव मदद करता है और दैवीय आपदा या अन्य संकट के समय आर्थिक मदद करता है ।
जिलाकोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी नें कहा कि सराकार से मांग है कि पुलिश सेवा में , ट्रैफिक व्यवस्था में , फूड सीक्योरिटी एक्ट ( सेम्पिल विभाग ) आदि में कोटा परमिट ( चालान ) बन्द करें । इससे चरम सीमा पर भ्रष्टाचार बढा है
मीटिंग का संचालन जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल नें किया कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष मुस्तकीम राइन,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव,लाइन पार अध्यक्ष योगेश पांडे, इरशाद मेव,लाला भाई,अली फैयाज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price