Bharat News Today

सोशल मीडिया में नियुक्त आरक्षी द्वारा तत्परता का परिचय देते हुये बचायी गयी नाले में फँसी गाय की जान

इटावा मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं ।
सोशल मीडिया सेल इटावा में नियुक्त आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा बचायी गयी गाय की जान ।
आमजनमानस द्वारा की गयी इटावा पुलिस एवं एसएसपी इटावा के निर्देशन में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों की प्रशंसा ।
05.06.2024 की शायं को सोशल मीडिया में नियुक्त आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा अपनी ड्यूटी के उपरान्त पक्का तालाब चौराहे पर खाना- खाने जा रहे थे इसी दौरान चौराहे से कुछ दूरी पर आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा 01 गाय नाले में फँसी दिखी गाय रो और चिल्ला रही थी समीप जाने पर पता चला कि वह एक पतले नाले में फंस गई है। आरक्षी द्वारा तत्परता दिखाते हुये एक रस्सी मँगायी गयी एवं राहगीरों को सहायता के लिये बुलाया गया एवं 01 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद राहगीरों की सहायता से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया परन्तु नाला अधिक सकरा होने के कारण गाय के खरोंच आ गयी थी जिस पर डॉक्टर बुलाकर दर्द की दवा, स्प्रे कर इंजेक्शन दिया गया एवं खाने का सामान उपलब्ध कराया गया । गाय वर्तमान में पूरी तरह सुरक्षित है । मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आरक्षी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया जिससे आमजनमानस द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में कार्यरत ऐसे पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी । आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा बताया गया कि पशु सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है । बेजुबान जानवरों की सेवा करना चाहिये । एवं इस हीट वेब में जानवरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझानी चाहिये ।
पू्र्व में भी उक्त आरक्षी द्वारा ऐसे कृत किये जाते रहे हैं ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price