Bharat News Today

मदन हॉस्पिटल की दूसरी शाखा का हुआ शुभआरंभ माता-पिता के सपनों को डॉ विवेक ,डा विकास कर रहे हैं साकार

ओपीडी सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्घ
विभिन्न रोगों के विशषज्ञ रहेंगे उपलब्ध

एक्सरे, ईसीजी, पैथोलॉजी सुविधाएं

इटावा शहर में बलराम सिंह चौराहा पर रविवार से मदन मेडिकेयर आरंभ हो गया।
यह मेडिकेयर सेंटर मदन हॉस्पिटल, काँधनी, इटावा के लिए मरीजों की भर्ती की ओपीडी और मरीजों के प्राथमिक इलाज की सेवाएं प्रदान करेगा।
सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा स्थापित मदन हॉस्पिटल जो कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस इटावा का हॉस्पिटल है। वह हॉस्पिटल शहर से कुछ ही दूरी पर है, फिर भी हॉस्पिटल संचालकों ने मरीजों की सुविधा के लिए मदन मेडिकेयर खोला है।
बलराम सिंह चौराहा के पास खोले गए इस मेडिकेयर का रविवार को विधिवत सुंदर कांड के संगीतमय पाठ और हवन पूजन के साथ शुभारंभ हुआ।
मदन मेडिकेयर के बारे में जानकारी देते सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ विवेक यादव तथा मदन हॉस्पिटल के प्रबंधक व ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव ने संयुक्त रूप से बताया है कि इस मेडिकेयर पर हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, प्लास्टिक सर्जरी एवं त्वचा रोग, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी एवं कैंसर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहकर ओपीडी करेंगे। यदि मरीज के लिए जरूरत होगी, तो उन्हें मदन हॉस्पिटल की हर वक्त उपलब्ध रहने वाली एम्बुलेंस से “मदन हॉस्पिटल” ले जाकर भर्ती कराया जाएगा तथा इलाज होगा। उन्होंने बताया कि इस मेडिकेयर में एक्स-रे, ईसीजी और पैथोलॉजी जांच की सुविधायें भी उपलब्ध होगी। मरीजो के परिजन मोबाइल नंबर 9761373000 और 9761374000 के जरिए अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। उदघाटन के अवसर पर सभी परिजन मौजूद रहे। बाद में भंडारा वितरण हुआ

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price