Bharat News Today

किसान यूनियन की दबाव की राजनीति के विरोध में व्यापारी हुये लामबंद, व्यापार मंडल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिल कर निष्पक्ष जांच की कि मांग।

इटावा-कल नौरंगाबाद चौकी में किसान यूनियन द्वारा धरना प्रर्दशन एंव जहर खा कर आत्महत्या करनें की धमकी देकर दबाव बनाने के विरोध मे व्यापारी भी लामबंद हो गये ,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव राहिन समाज के जिलाध्यक्ष मुस्तकीम राइन के नेतृत्व में सैकड़ों मंडी आड़ती आज एसपी सिटी से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी जांच की जाये
जिला उपाध्यक्ष मुस्तकीम राईन नें कहा कि किसान यूनियन के धरने के बाद मुहल्ले मे अराजक तत्व हरा गमझा बांध कर घूम रहे हैं जबकि इनका खेती किसानी से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है ,इनकी वजह मुहल्ले में कोई झगड़ा हो सकता है
इन फर्जी किसान नेताओं पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए,
एसपी सिटी ने व्यापारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस कानून के हिसाब से काम करती है किसी के दबाव मे नहीं
इस अवसर पर घटिया अजमत अली वार्ड के सभासद प्रतिनिधि मुनेश यादव, व्यापारी नेता अब्दुल जब्बार राईन,जैनुल आबदीन,नितीश पांडे,रियाजुद्दीन सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price