Bharat News Today

स्मृति ईरानी पर टिप्पणियों से राहुल नाखुश,कहा- किसी को अपमानित करना कमजोर होने की निशानी,ऐसा न करें

लखनऊ।रायबरेली से सांसद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणी पर नाखुशी जाहिर की है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं।मैं सभी से अपील करता हूं की स्मृति ईरानी के खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें।किसी को बेइज्जत और शर्मसार करना कमजोर होने की निशानी है ताकतवर होने की नहीं।ऐसा न करें।

बता दें कि अमेठी की पूर्व सांसद नेता स्मृति ईरानी मोदी सरकार के पहले दो कार्यकाल में मंत्री रह चुकी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी का कद काफी बढ़ गया था,लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार के सेवक किशोरी लाल शर्मा ने करारी शिकस्त दी।नई सरकार में स्मृति ईरानी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह भी नहीं मिली।स्मृति ईरानी को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा है,जिसके बाद से स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर लगातार निशाने पर हैं। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर टिप्पणी की है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price