संभल।उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिलाधिकारी राजेन्द्र पैंसिया ने बड़ी पहल की शुरुआत की है।इसी क्रम में डीएम ने गुरुवार को एक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया,जहां एक टीचर ड्यूटी के लगभग आधे टाइम गेम खेलता मिला। वहीं 6 टीचर्स के शिक्षण में 95 गलतियां मिली।पढ़ाने के समय गेम खेलने और मोबाइल चलाने वाले टीचर को डीएम की संस्तुति पर बीएसए ने निलंबित कर दिया।बाकी को डीएम ने चेतावनी दी है।
मामला संभल ब्लाक के गांव शरीफपुर का है।जहां गौशाला में गौवंशीय पशुओं की मौत की हकीकत देखने के लिए डीएम राजेन्द्र पैंसिया पहुंचे थे।बाद में डीएम सरकारी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे।जहां टीचर्स द्वारा छात्रों को कराई गई पढ़ाई को डीएम ने चेक किया।एक पृष्ठ के शिक्षण में एक टीचर की नौ, एक की 23, एक की 11, एक की 21, एक की 18 और एक टीचर की 15 गलतियां मिलीं।वहीं ड्यूटी टाइम में प्रेम गोयल नाम के एक सहायक अध्यापक ने जमकर मोबाइल चलाया। 6 घंटे की ड्यूटी में अध्यापक ने लगभग ढाई घंटे मोबाइल चलाया।इस दौरान जमकर गेम भी खेला।शिक्षण में गलतियां करने वाले अध्यापकों को डीएम ने सुधार की चेतावनी दी है।वहीं मोबाइल चलाने वाले टीचर को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।बीएसए ने प्रेसनोट जारी कर निलंबन की जानकारी दी है।
दरअसल डीएम राजेन्द्र पैंसिया ने जब टीचर प्रेम गोयल के मोबाइल से हिस्ट्री निकाली तो पाया कि उन्होंने लगभग ढाई घंटे मोबाइल चलाया था।इसमें 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश सागा गेम खेला गया था।इस दौरान 26 मिनट फ़ोन पर बात की गई। इसके अलावा 17 मिनट फेसबुक चलाया गया था। इस दौरान गूगल क्रोम,यूट्यूब भी देखा गया था। डीएम की संस्तुति के बाद बीएसए ने टीचर प्रेम गोयल को निलंबित कर दिया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist