Bharat News Today

अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 13.07.2024 अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे 12.07.2024 को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्ला बाग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान 01 मोटर साइकिल को रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 12.50 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछः-
पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 56/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मोहित उर्फ खैरू पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम नगला मनी थाना बसरेहर जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी
1. 01 अवैध तमन्चा 315 बोर ।
2. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 56/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम उ0नि0 समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, हे0का0 मोहित कुमार, का विनोद कुमार ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price