इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ एसएसपी से मिली।
प्रार्थना पत्र देते हुए महिला ने कहा 12 जुलाई को अपने भाई की शादी से सैफई चौराहे से इटावा के लिए टेंपो में बैठी थी और इस टेंपो में पहले से दो महिलाएं और बैठी हुई थी एक महिला और एक बच्ची आईटीआई चौराहे पर उतर गई दूसरी महिला रेलवे स्टेशन पर उतरी पीड़ित महिला काजी पेट्रोल पंप से उतरकर अपने बेटे की मोटरसाइकिल पर बैठकर घर पहुंची घर पर पहुंचते ही उसने देखा बैग में रखा टिफिन जिसमें उसने अपने सारे आभूषण रखे हुए थे जिसमें चार सोने की चूड़ी
6 लेडिज अंगूठी एक जेंट्स अंगूठी एक जंजीर पैंडल सहित मंगलसूत्र दो झुमके लगभग 4800 सो रुपए नगद रखे हुए थे बैग से किसी ने निकाल लिए
तत्काल सूचना थाना फ्रेंड कॉलोनी में दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन एडवोकेट जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाहा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह जिला मंत्री राहुल कुमार अवस्थी युवा नगर मंत्री मोहम्मद उवैस श्रीमती विमलेश मिश्रा उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist