Bharat News Today

मोहर्रम का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।

बकेवर इटावा नगर बकेवर में धूमधाम से मना मोहर्रम का त्यौहार, वहीं नगर में हिन्दू – मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक माने जाने वाले, जिला इटावा एवम यूपी के वरिष्ठ भाजपा नेता पं0 गोपाल मोहन शर्मा को सभी मुसलमान समाज के लोगो ने एकजुट होकर किया सम्मानित, सभी ने श्री शर्मा को बताया बकेवर इटावा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का सच्चा जन सेवक और मसीहा। मुस्लिम समाज के पवित्र त्योहार, मोहर्रम के अवसर पर पीर पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम साहब की याद में निकले भव्य ताजिए जुलुस बकेवर में नगर में सर्व समाज कौमी एकता की सच्ची मिशाल कहे जाने वाले , उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित गोपाल मोहन शर्मा ने सैकडों साथियों के साथ हर वर्ष की भांति ताजिये पर पुष्प अर्पित किए, और ताजियों को कंधा दिया।

वही कस्बे के सम्मानित सभी सैकड़ों मुसलमान भाइयों ने हिंदू – मुस्लिम कौमी एकता प्रतीक स्वरूप ने इटावा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित गोपाल मोहन शर्मा को हर वर्ष की भांति पगड़ी बांधकर, फूलमाला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें भव्यता के साथ सम्मानित किया, और सभी मुसलमान भाइयों ने गोपाल मोहन शर्मा को नगर बकेवर का शांति, अमन – चैन , कौमी एकता इंसाफ , गरीब मसीहा का बेताज बादशाह बताया और नगर के सैकड़ों प्रसिद्ध मुसलमान भाइयों ने कहा की आज गोपाल मोहन शर्मा की बदौलत ही नगर में हर वर्ग धर्म की सामाजिक और कौमी एकता कायम हे, ऐसे नेता धरती पर इकलौते ही होते है, अल्लाह का शुक्र हे की गोपाल मोहन शर्मा जैसा परिचय हम सबके बीच में हे, हम सब गोपाल मोहन शर्मा जी के साथ थे, है, हमेशा रहेंगे, और मुस्लिम समाज ने कहा कि श्री शर्मा एक जनप्रिय, जनसेवक, लोकप्रिय लोकनायक , जननायक के प्रतीक, बड़े सच्चे नेता बस गोपाल मोहन ही हे जो एक ब्रांड हे , हम सब समाज के लोगो की संयुकत मांग भी हे की भाजपा संगठन को गोपाल मोहन शर्मा को जल्दी ही किसी ऐसी पदवी दी जाए या आगामी विधानसभा का टिकट दिया जाए, जो की श्री शर्मा जनता के और अच्छे कार्य स्वयं कर सके, अब श्री शर्मा इस उच्च पदवी के वास्तविक हकदार है , क्योंकि 35 साल के निस्वार्थ भाजपा कार्यकर्ता के रूप में रहकर श्री शर्मा ने हर वर्ग समुदाय के लिए कुछ न कुछ किया है।
मोहर्रम के इस अवसर पर मुख्य स्वागताधीश की पदवी से नवाजे गए भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने मौजूद मुस्लिम- हिंदू समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इमाम साहब ने मुस्लिम धर्म को सही रास्ता दिखाना चाहते थे l परंतु क्रूर शासक यजीदी ने उन परआक्रमण किया था, जिसमें वह शहीद हो गए थे, तथा उनके ही मित्र निवासी मोहायल के राहिब दत्त ब्राह्मण के सात पुत्रों ने हजरत इमाम साहब के लिए अपना बलिदान दिया था । अरे 1400 ब्राह्मण भी भारत से गए थे जिन्होंने क्रूर शासक याजीदी से हजरत इमाम साहब की शहादत का बदला लिया था और वह दरदना भट्टाचार्य ब्रह्म समाज के ही वंशज थे। इस दौरान श्री शर्मा के इस उक्त वक्तव्य और इतने ज्ञान रूपी भाषण को सुनकर मौजूद सारा मुस्लिम समाज और इस स्वागत कमेटी के प्रमुख इस्लाम खान, मुन्ना खान, रासिद, डा तुले , फैयाज खान, इकबाल खान, सहित कई मुस्लिम लोग, सर्व समाज के सच्चे नेता पंडित गोपाल मोहन शर्मा की जय कार करने लगा और पुष्प वर्षा कर उनका जोर से स्वागत के साथ गोपाल मोहन शर्मा जिंदाबाद के नारे के साथ इस्तकबाल किया। और कहा की आज बकेवर में हिंदू मुस्लिम समुदाय की जो एकता बनी है, तो इसका श्रेय भी ऐसे अदभुत सदाबहार २४ घंटे जनता के लिए समर्पित नेता श्री शर्मा को मजबूत ए कौम प्रतीक, सबके दिलों में बसने वाले नेता बताया गया।
वहीं इस स्वागत के दौरान – इस्लाम खान, रसीद खान, डा तुले, आशिक खान, शरीफ खान, जावेद खान, कल्लू खान, नौसे खान, पप्पन, मुख्तार खान, इरफान , साजिद, नगर की युवा कमेटी प्रमुख इशरत खान, राजू पठान, सिराज खान, साजिद खान, सहित संरक्षक मुन्ना खान, इकबाल खान, फैयाज खान, जहीर, फरमान, साजिद, पप्पू नबाब बैंड , आशीष बैंड , गुड्डन खान, कल्लू ठेकेदार, शकूर, हनीफ, बड़े मिया, दुर्रे, भूरे, आरिफ, छोटन, नफीस, इदरीश, फरमान, रिजवान, जुनेत, शमशाद, नौसाद, आरिफ, जीशान, शमीम पेंटर, अमजद मिस्त्री, निशद मिस्त्री, अतीक, गुलफान, दानिश अंसारी, लाला , सलमान, जावेद पतन्नु, गुलफान, एहसान, जीशान, जग्गा, अशोक शुक्ला, चंदन शर्मा, ब्रजेश, रविन्द्र गुप्ता, सुनील, अनिल पांडेय, तरुण तिवारी, राकेश , एड0 आदित्य मोहन शर्मा, पप्पू, सोनू शर्मा, निखिल, सचिन, राहुल, संदीप, रामू, रिंकू श्रीवास्तव, मुस्ताक , संजू शर्मा, सत्ते चौधरी, शमशुल, जहीर , अंकित, अन्नू पाण्डेय, नंदू शर्मा, भूरे शर्मा, तेजनारायन त्रिपाठी, हरी त्रिपाठी, नरेंद्र यादव, जन्नू, कृष्ण लाल शर्मा, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, महेंद्र दोहरे, प्रकाश मिश्रा, हरी शर्मा, राकेश सविता, ऋषि, सहित हिंदु मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price