Bharat News Today

आईटीसी मिशन सुनहरा कल, अपना कचरा अपनीं जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत

इटावा नगरपालिका परिषद इटावा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित ने बताया कि आईटीसी कपंनी एंव उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान के क्रम में नगरपालिका परिषद इटावा को “अपना कचरा अपनी जिम्मेदारी” अभियान के लिए चुना गया है

,इस अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के एक हजार परिवारों को मिशन के तहत ड्रम उपलब्ध कराये जायेंगे, इनमें नीचे एक नल लगा रहेगा,एक जालीदार बैग नीचे रख कर,करीब पांच लीटर पानी भर दें, सभी परिवार इसमें अपनें किचन से सब्जी, फलों के छिलके, चाय पत्ती आदि एकत्रित करते रहें,15 दिनों तक अपना ओर्गानिक किचन वेस्ट(तेल और मसाले छोड़ कर) इसमें डालते रहें,इसके बाद नीचे लगे नल से सभी पानी निकाल कर धूप मे सुखा लें,ये एक बड़िया कम्पोस्ट खाद बन जायेगा इसे आप लोग अपने किचन गार्डन तथा गमलों में उपयोग कर सकते हैं, तथा नल से निकले पानी का उपयोग साफ पानी में मिलाकर जैविक कीटनाशक के रुप मे किया जा सकता है,

कंपनी के प्रतिनिधि सुजीत कुमार नें बताया कि प्रदेश सरकार तथा इन्डियन टौबेको कंपनी द्वारा ये जागरूकता कार्यक्रम अपना कचरा अपनी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है, उपलब्ध बर्तन का उपयोग अपने किचन मे पानी भर कर रखने के लिए नहीं बल्कि फल,सब्जी के छिलके इकट्ठा करनें के लिए ही कर मिशन को सफल बनानें मे सहयोग करें

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price