Bharat News Today

जिला चिकित्सालय में 60 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण हुआ 41 बच्चों को प्रमाण-पत्र मिले, 08 बच्चों को जाॅच के लिए रेफर किया गया

इटावा प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0, शासन के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा 01 से 08 तक के समस्त प्रकार के विशिष्ट आवश्यकता वाले (श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक मंद, शारीरिक दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग)े बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी, इटावा अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में 01.07.2024 व 02.07.2024 को हुई

बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम जनपद के मुख्यालय स्तर पर डा0 भीमराव अम्बेडकर संयुक्त चिकित्सालय (पुरूष), इटावा (जिला चिकित्सालय मोतीझील) पर दिव्यांग बच्चों हेतु मेडीकल एसेसमेन्ट कैम्प आयोजित कराया गया। आज इस कैम्प में समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। कैम्प में विकास खण्डवार चयनित बच्चों संख्या के अनुसार चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदान की गयी वाहन सुविधा (आर0बी0एस0के0 वाहन) के माध्यम से शनिवार को प्रतिभाग किया जायेगा। उसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी, इटावा द्वारा आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर दिन बुधवार में आयोजित होने वाले कैम्प में (बी0ई0ओ0 द्वारा निर्धारित वाहन) विकास खण्डवार चयनित बच्चों के अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड से 5-5 दिव्यांग बच्चें प्रतिभाग कर रहे है।
समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के विशिष्ट आवश्यकता वाले समस्त (दिव्यांग) बच्चों हेतु आज दिनांक 20.07.2024 को जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय, मोतीझील पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार के निर्देशन में श्रीमती अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 गीताराम के द्वारा गठित मेडीकल बोर्ड टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 शिव चरन हैमरे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 गौरव द्विवेदी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा0 जे0पी0 चैधरी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 पंकज गुप्ता, और लेखाकार योगेश वाष्र्णेय व सुनील कुमार पटल सहायक द्वारा कुल 60 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए कुल 41 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया और 08 बच्चों को जाॅच/परीक्षण के लिए सैफई के लिए रेफर किया गया। 02 दृष्टिदोष बच्चों को तथा 06 मूकबधिर बच्चों को सैफई पी0जी0आई0 आडियोमीटरी कराने के लिए रेफर प्रमाण पत्र बना कर दिया गया जिससे वह वहाॅ पर अपनी कान की जाॅच करा सके।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एम0एम0 आर्या के द्वारा कैम्प में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जिला समन्वयक समे0शि0 अर्चना सिन्हा द्वारा अभिभावकों को निर्देश देते हुए बताया कि इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग आप सभी लोग अपने बच्चों के साथ कही भी आने-जाने में सरकारी बसों तथा रेलवे रियायत प्रमाण पत्र बनवाकर (रेलवे कन्सेसन सर्टिफिकेट) रेलवे आदि की यात्रा में कर सकते है, साथ ही इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र के महत्व तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की सुबिधाओं से अवगत कराया गया।
आज इस कैम्प को सफल बनाने में समेकित शिक्षा के समस्त स्पेशल एजुकेटर्स उपस्थित रहें।

(अर्चना सिन्हा)
जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा)
इटावा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price