Bharat News Today

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित हुई गोष्ठी

रिपोर्ट शिवम दुबे

इटावा गुरु पूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद तुलसी शाखा द्वारा परिषद के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र यादव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम रेनेसा एकेडमी पक्का बाग पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी समिति इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी जी एवं तुलसी शाखा के कोषाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, तुलसी शाखा की प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलिमा चौधरी, कार्यक्रम की संयोजिका एवं रेनेसडे एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती सुशीला राजावत के साथ परिषद के अत्री पांडे तथा उनकी धर्मपत्नी जी ने मंच साझा कर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया एवं वर्ष भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों व छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया।


इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव द्वारा मां भारती एवं विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्पार्चन कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया । डॉ कैलाश ने अपने संबोधन में कहा जो बच्चे अपने माता-पिता का कहना मानते हैं ,अपनी पढ़ाई अच्छे से करते हैं, अनुशासन में रहते हैं एवं अच्छे संस्कार का परिचय देते हैं वह जीवन में सदैव आगे बढ़ते हैं और प्रत्येक बच्चे को इन सभी चीजों का पालन अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए।

शाखा के कोषाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता ने कहा बच्चों को प्रतिदिन अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए ।

राष्ट्रगान के उपरांत मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price