Bharat News Today

छोटे व्यापारियों एंव घरेलू उपभोक्ताओं की सुविधाओं के दृष्टिगत विघुत विभाग कार्यालय एसडी फील्ड से न किया जाये स्थानांतरित

इटावा उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें जिलाधिकारी से एसडी फील्ड स्थिति बिजली विभाग कार्यालय को स्थानांतरित न करनें की मांग की है
जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में व्यापारी नेताओं नें कहा कि
शहरी क्षेत्र का बिजली विभाग का कार्यालय मुख्य शहर से दूर पुरानी सूत मिल परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है, इससे शहर के व्यापारियों एंव आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,शहरी क्षेत्र की ज्यादातर आबादी के लिये पुराना बिजली दफ्तर एस डी फील्ड ज्यादा सुविधा जनक है, शहर वासियों को बिजली बिल संसोधन, नये कनेक्शन, बिल आदि जमा आदि बहुत से काम होते हैं, इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं एंव छोटे व्यापारियों की सुविधा हेतु एसडीओ प्रथम, दितीय, तृतीय के औफिस पुरानी सूत मिल स्थिति नवीन कार्यालय में स्थानांतरित न किये जाएं उन्हें एसडी फील्ड पर पुराने कार्यालय पर ही रहनें दिया जाए,
इटावा शहर के छोटे घरेलू विघुत उपभोक्ता आपके आभारी रहेंगे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price