Bharat News Today

लखनऊ वाले उमस भरी गर्मी से बेहाल,18 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी

लखनऊ।मानसून की बेरुखी से लखनऊ वाले चिपचिपी और उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 जुलाई तक एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा।इस दौरान पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिम यूपी तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार से 27 जुलाई तक वाराणसी,प्रयागराज,मीरजापुर,सोनभद्र, जौनपुर,चंदौली,गाजीपुर,लखनऊ और कानपुर समेत 18 शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तेज हवा के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फनगर,मेरठ,एटा,हापुड़,टुंडला,आगरा,नगीना,
ललितपुर,बिजनौर,फतेहाबाद,बुलंदशहर,बांदा और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।बरेली और झांसी में रेड अलर्ट जारी किया गया है।साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। बता दें कि मंगलवार को भी यूपी के कई जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिली। इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price