Bharat News Today

सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के सफल प्रयास से निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का हुआ उपचार

अन्य गंभीर रोगों के लिए जल्द निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

इटावा पुरबिया टोला रोड स्थित साँईं उत्सव गार्डन में सामाजिक एवं मानव सेवा समिति (रजि.), इटावा व मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ ज्योति गुप्ता अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, व सनद पटेल (जिला अग्नि सुरक्षा अधिकारी, इटावा) ने फीता काटकर किया, संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी/ सभासद) ने शिविर में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता को पट्टिका पहनाकर किया स्वागत, संस्था वरिष्ठ सलाहकार डॉ श्रीकान्त ने विशिष्ट अतिथि सनद पटेल को पट्टिका पहनाकर किया स्वागत, संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी (सर्पमित्र) ने शिविर में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से निःशुल्क सेवा देने आए डॉ अनिल गुप्ता (बी.एम, एम.बी.बी.एस.) को पट्टिका पहनाकर किया स्वागत।

शिविर में आये मुख्य अतिथि सदर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने सर्वप्रथम अपनी जांच करवा परामर्श लेकर किया।

संस्था के संरक्षक श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य जनहित में निःशुल्क सेवा देना है, अपने उद्देश्य को लेकर आज संस्था के द्वारा मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के कुशल डॉक्टर डॉ अनिल गुप्ता द्वारा शिविर में अधिक संख्या में रोगियों का निःशुल्क जांच कर परामर्श के साथ दवा दी गई वहीं भविष्य में भी हमारी संस्था द्वारा अन्य गंभीर रोगों के लिए भी निरंतर जनहित में निःशुल्क शिविर लगवाये जाएंगे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price