Bharat News Today

स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिऐशन की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट शिवम दुबे

इटावा स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिऐशन, इटावा के प्रबन्धकों की एक आवश्यक बैठक “कृष्णा पैलेस आई०टी०आई० चौराहा” इटावा में छत्रपति शाहू जी महाराज वि०वि० द्वारा अपने द्वारा नई नियमों को लागू करने के बारे में हुई, जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित हुए।

1-वि०वि० द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू करने के उपरान्त वोकेशनल पाठ्यक्रमों में अपने द्वारा वित्तपोषित पाठ्यक्रम ‘साइबर सिक्योरिटी कोर्स लागू न करने की मांग करते हैं, पहले से चालू छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित कोर्स ही लागू रहे, क्यों कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इस व्यय को

उठाने में सक्षम नहीं है।

2-वि०वि० द्वारा प्रवेश प्रक्रिया सार्मथ्य पोर्टल द्वारा प्रारम्भ की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को अनेकों प्रपत्र को स्कैन कर अपग्रेड कराना जैसी जटिलताएँ प्रवेश फार्म में हैं, जिससे छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के प्रवेश से वचित हो रहे हैं। हम सभी प्रबन्धकों की माँग है, कि पूर्व की भांति प्रवेश प्रकिया सुगम कर दी जाय साथ हीं परीक्षा शुल्क में प्रोसेसिंग फीस 200 रू० इन निर्धन छात्र-छात्राओं से न ली जाय।

3-वि०वि० से एसोसिऐशन यह भी मांग करती है, कि छात्र-छात्राओं के विषय परिवर्तन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा शुल्क आदि न जमा कर पाने पर वि०वि० 5000 रु० विलम्ब शुल्क लेकर कार्य होता है। जिसका विलम्ब शुल्क 100 रू0 से 500 रू0 तक कर दिया जाये। जिससे ग्रामीण छात्र-छात्राएं इसको सुगमता से जमा कर सके।

4-छात्र-छात्राओं को डिग्री विश्वविद्यालय प्रदान करती हैं, तो उसकी शुल्क वि०वि० सीधे छात्र-छात्राओं से परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त समय से ले लें। जिससे महाविद्यालय को जबरदस्ती इसमें न घसीटा जाये क्यो कि छात्र-छात्राएं शुल्क जमा नहीं करते है और कई छात्र अनुत्तीर्ण हो जाते है’ कई छात्र अनुपस्थिति हो जाते है। इस प्रकार प्रतिवर्ष महाविद्यालयों को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। चूंकि उपाधिपत्र परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपाधिपत्र सीधे छात्रों के डाक पते पर आ जाती है।

5-कालेज द्वारा कराई गई सेमेस्टर परीक्षाओं का पारिश्रमिक भुगतान शिक्षकों व कर्मचारियों को समय से नहीं मिल पाता। जिससे व डयूटी करने में असमर्थता व्यक्त करते है इसके लिये मांग की जाती है कि छात्र-छात्राओं की संख्या के सापेक्ष एक मुश्त अग्रिम धनराशि का भुगतान कर दिया जाये।

6-वि०वि० सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में मांग की जाती है कि जब महाविद्यालयों में पूर्णतः डबल कैमरे से युक्त है तो परीक्षा केन्द्रों को स्वकेन्द्र बनाया जाये एवं जिसकी निगरानी वि०वि० द्वारा आनलाइन की जाये।

बैठक में रमाकान्त त्रिपाठी (अध्यक्ष), अजय मिश्रा (सचिव), पुष्पेन्द्र यादव (कोषाध्यक्ष), आशीष भदौरिया, अवधेश भदौरिया “इटावा स्ववित्तपोषित एसोसिऐशन, इटावा के समस्त महाविद्यालयों के सम्मानित प्रबन्धकण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price