इटावा (सैफई)02अगस्त 2024 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति डा0 प्रभात कुमार सिंह ने समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया। समर्थ पोर्टल एक ईआरपी (एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) पोर्टल है, जो कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया था।
संकायाध्यक्ष पैरामेडिकल एवं नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल डा0 जितेन्द्र प्रसाद मथुरिया समर्थ पोर्टल उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों के लिए प्रवेश, परीक्षा प्रक्रिया, छात्रावास आवंटन इत्यादि गतिविधियों का एकीकृत प्लेटफार्म है। इस पहल से छात्र के लिए नामांकन से लेकर पूरे प्रोग्राम में अपनी प्रगति को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। यह व्यक्तिगत डेटा की गोपनीयता बनाए रखते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगा। साथ ही संचालन, प्रबंधन और सुशासन के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और कुशल प्रक्रियाओं को विकसित करने में विश्वविद्यालय का सहयोग करेगा। विश्वविद्यालय में समर्थ ईआरपी लागू होना पेपरलेस गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रयास है।
समर्थ पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर प्रति कुलपति डा0 रमाकान्त यादव, वित्त अधिकारी श्री जगरोपन राम, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, संकायाध्यक्ष चिकित्सा संकाय डा0 आदेश कुमार, संकायाध्यक्ष नर्सिंग श्रीमती बिजी बिजू, संकायाध्यक्ष फार्मेसी डा0 कमला पाठक, संकायाध्यक्ष दन्त चिकित्सा डा0 अतुल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक सामग्री प्रबन्धन डा0 धीरज कुमार व डॉ विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist