NABBING THE NARCOS
इटावा पुलिस 04.08.2024 अवैध मादक पदार्थ तस्करी/परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 04 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 760 ग्राम चरस व 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी/परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 03/04.08.2024 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान पुलिस टीम को थाना क्षेत्रान्तर्गत सिद्धार्थ महाविद्यालय जसवंतनगर के पास चार संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 04 व्यक्ति अभिषेक उर्फ बंजारा पुत्र अशोक कंजड, अकेला पुत्र अरविन्द उर्फ करिया, गुरुदेव पुत्र देवेन्द्र तथा सुमित उर्फ लाखा पुत्र अशोक कंजड को सिद्धार्थ महाविद्यालय के पास से समय 00:40 बजे पकड लिया गया ।
पुलिस पूछताछ
पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो सुमित उर्फ लाखा के कब्जे से एक थैला जिसमें 760 ग्राम चरस एवं अभिषेक उर्फ बंजारा के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बरामद चरस के संबंध मे कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग यह चरस बिहार से सस्ते दामों मे खरीदकर इटावा व आसपास के जनपदों मे महंगे दामों पर बेच देते है तथा धन लाभ अर्जित कर आपस मे बांट लेते है ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अभिषेक उर्फ बंजारा पुत्र अशोक कंजड निवासी कंजड कालोनी कोठी कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष ।
2. अकेला पुत्र अरविन्द उर्फ करिया निवासी कंजड़ कालोनी कोठी कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष ।
3. गुरुदेव पुत्र देवेन्द्र निवासी कंजड़ कालोनी कोठी कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
4. सुमित उर्फ लाखा पुत्र अशोक कंजड निवासी कंजड कालोनी कोठी कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष ।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी है जिनके विरुद्ध चोरी ,लूट व मारपीट इत्यादि के विभिन्न अभियोग पंजीकृत है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त अभिषेक उर्फ बंजारा अशोक कंजड
1. मु0अ0स0 476/2021 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 92/2022 धारा 186/452/336/504/506/427 भादवि व 3 सार्वजनिक संपत्ति अधि0 थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
3. मु0अ0स0 108/2022 धारा 398/401 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0स0 321/2022 धारा 147/323/504/506/427/452 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
5. मु0अ0स0 66/2023 धारा 307/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
6. मु0अ0स0 112/2024 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
7. मु0अ0स0 167/2024 धारा 115(2)/352/351(2)BNS थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
अभियुक्त सुमित उर्फ लाखा पुत्र अशोक कंजड ( टॉप टेन अपराधी थाना जसवंतनगर )
1. मु0अ0स0 489/2018 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 514/2018 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
3. मु0अ0स0 108/2022 धारा 398/401 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0स0 321/2022 धारा 147/323/504/506/427/452 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
5. मु0अ0स0 123/2023 धारा 392/411 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
6. मु0अ0स0 112/2024 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
7. मु0अ0स0 167/2024 धारा 115(2)/352/351(2)BNS थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
_*अभियुक्त अकेला पुत्र अरविन्द उर्फ करिया*_
1. मु0अ0स0 476/2021 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 114/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
3. मु0अ0स0 269/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0स0 270/2022 धारा 411/413 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
5. मु0अ0स0 369/2022 धारा (1) गैगस्टर अधिनियम थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
6. मु0अ0स0 112/2024 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
7. मु0अ0स0 167/2024 धारा 115(2)/352/351(2)BNS थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
अभियुक्त गुरूदेव पुत्र देवेन्द्र
1. मु0अ0स0 333/2022 धारा 392/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 158/2023 धारा (1) गैगस्टर अधिनियम थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
3. मु0अ0स0 167/2024 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
बरामदगी
1. 760 ग्राम अवैध चरस
2. 01 अवैध तमंचा 315 बोर
3. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम निरी0 रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 सन्त कुमार, का0 शुभम पंवार, का0 दानिश मोहम्मद, का0 सोन प्रकाश, का0 प्रताप सिंह, का0 अभिषेक कुमार, का0चालक सनोज कुमार ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist