इटावा (सैफई)12 अगस्त 2024। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के ई- न्यूजलेटर के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपादकीय टीम के प्रयास से विश्वविद्यालय की शैक्षिक और सांस्कृतिक व खेल और अन्य गतिविधियों की रचनात्मक पूर्ण ढंग से प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय है। इसीलिए चीफ एडिटर डॉ विनय कुमार गुप्ता,एसोसिएट एडिटर डॉ. रीना शर्मा, व अन्य संपादकों डॉ. कमल पंत, एन. सेम्बियन और सह-संपादक श्री अभिषेक कुमार (एमबीबीएस-2021 बैच के छात्र) को बधाई देता हूं।
डीन प्रो.डा.आदेश कुमार ने ई-न्यूजलेटर को संकलित करने में संपादकीय टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की और कहा की विश्वविद्यालय की गतिविधियों को प्रसारित करने के संबंध में ई-न्यूजलेटर की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्य संपादक डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि ई-न्यूजलेटर एक तरह की लिखित रिपोर्ट है जो समय-समय( हर चार माह पश्चात) पर जारी की जाती है।आमतौर पर किसी संस्था या संगठन के विषय में उसकी गतिविधियों का सारांश होता है। एसोसिएट एडिटर डॉ. रीना शर्मा ने कहा कि ई-न्यूजलेटर विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियां जैसे-कार्यशालाएं, सेमिनार,विशेष दिवसों के समारोह व खेल और शैक्षिक गतिविधियों और विश्वविद्यालय के आंकड़े (ओपीडी आईपीडी सर्जरी जांच रक्तदान) व विशेष चित्रण के माध्यम से संस्करण में प्रदर्शित और प्रसारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ई-न्यूजलेटर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर प्रो (डॉ) रमाकांत यादव, वित्त नियंत्रक श्री जगरोपन जी, रजिस्ट्रार प्रो (डॉ) सी.वी. सिंह, डीन फार्मेसी प्रो (डॉ) कमला पाठक, डीन पैरामेडिकल साइंसेज डॉ. जितेंद्र मथुरिया, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार और डॉ. अंकुर वैद्य की गरिमामयी उपस्थिति रही
कुलपति प्रो. डॉ प्रभात कुमार सिंह चीफ एडिटर डॉ विनय कुमार गुप्ता,एसोसिएट एडिटर डॉ. रीना शर्मा,
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist