रिपोर्ट शिवम दुबे
इटावा नगर पालिका परिषद में चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने धरने पर आकर सभासदों की 9 सूत्री मांगों को 15 दिन के अंदर निस्तारित कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया और उन्होंने कहा है कि सभी सभासदों का वार्ड में सम्मान के साथ सभी निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कहा कि ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने सभी सभासदों को धरना प्रदर्शन पर आकर हमारी मांगों को सुना और 15 दिनों के अंदर हमारी मांगों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया। शरद बाजपेयी ने कहा कि सभी वार्डों में बिना भेदभाव के काम होने चाहिए, हम सभी ने स्वतत्रंता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए और आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया है,उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे समय से निस्तारित हो नहीं तो हम फिर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर सभासदगण शरद बाजपेयी, इकबाल, कुमार वैभव, सुनील दत्त, संजय कुशवाहा, जावेद, अतुल पचौरी, राहुल, सभासद प्रतिनिधि हीरु तोमर, मुनेश यादव, लल्ला, दिलशाद , गम्भीर सिंह मंगू आदि उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist