Bharat News Today

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2024 के नौवें संस्करण में यूपीयूएमएस को मिली रैंक

फार्मेसी विभाग ने एनआईआरएफ 101 -125 रैंक बैंड में स्थान पाकर दोहराई सफलता


इटावा (सैंफई) 12 अगस्त 2024उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के फार्मेसी विभाग को एनआईआरएफ रैंकिंग में पहली बार 101 -125 रैंक बैंड में पुनः जगह मिली।
इस सफलता पर एनआईआरएफ सेल चेयरपर्सन व माननीय कुलपति प्रो. डॉ प्रभात कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि हमारे विश्वविद्यालय द्वारा पिछले वर्ष भी एनआईआरएफ रैंकिंग में 101 -125 रैंक बैंड में स्थान प्राप्त किया था और इस वर्ष भी इस सफलता को दोहराया है। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में हम बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयासरत रहेंगे जिससे हमारा संस्थान शीर्ष शिक्षण संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
उन्होंने एनआईआरएफ सेल के सदस्य डॉ संजय,डॉ वेदांत,डॉ अंकुर, असिस्टेंट प्रो. प्रमोद कुमार,डेमोंस्ट्रेटर आंचल गुप्ता विशेष रूप से बधाई दी।

वाइस चेयरपर्सन एनआईआरएफ व प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय व फार्मेसी संकाय को बधाई दी और बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) का भी कार्य प्रगति पर है जिससे आने वाले समय में हमारे विश्वविद्यालय को सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलेंगे।
संकायाध्यक्ष फार्मेसी प्रो. डॉ.कमला पाठक ने बताया कि माननीय कुलपति जी के निर्देशन में पिछले वर्ष ही एनआईआरएफ सेल का गठन हुआ है और यह निःसंदेह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है मैं पूरी टीम को बधाई देती हूं।
एनआईआरएफ सेल के समन्वयक व असिस्टेंट प्रो. (फार्मोकोलॉजी) डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि एनआईआरएफ के लिए विश्वविद्यालय अगले वर्ष चिकित्सा क्षेत्र वओवरऑल सभी कैटेगरी में भी प्रतिभाग करेगा जिसके लिए सेल ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।

आईए जानते हैं एनआईआरएफ है क्या

एनआईआरएफ सेल के समन्वयक व असिस्टेंट प्रो. (फार्मोकोलॉजी) डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2015 एनआईआरएफ को अधिकृत किया। एनआईआरएफ का राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा है, जो भारत सरकार द्वारा देश के उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंक प्रदान करता है। यह ढांचा देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के लिए सुनिश्चित किए हुए मापदंडों के मूल्यांकनों के बाद रैंकिंग प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price