वृक्षो के कटान को रोकने में ग्रीन टेप मूवमेंट कारगर साबित होगा
अनिल कुमार पटेल निदेशक इटावा सफारी पार्क, इटावा
इटावा, अपना दल (एस) इटावा द्वारा इटावा सफारी पार्क, इटावा में ग्रीन टेप मूवमेंट के संस्थापक डा० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल (एस) के नेतृत्व में ग्रीन टेप मूवमेंट में मानव को प्राण वायु, जड़ी बूटियाँ एवं फल – फूल आदि अनेकों वस्तुएं प्रदान करने वाले वृक्षों की रक्षा करने के लिए चिपको आन्दोलन की तर्ज पर डा० अनिल कुमार पटेल (आई एफ एस) निदेशक इटावा सफारी पार्क, इटावा के कर कमलों द्वारा नीम के पेड़ पर रक्षा सूत्र बांध कर इटावा सफारी पार्क, इटावा में शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि डा० अनिल कुमार पटेल (आई एफ एस) निदेशक इटावा सफारी पार्क, इटावा ने ग्रीन टेप मूवमेंट की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध वृक्षों द्वारा ही किया जा सकता है। वृक्षों के कटान को रोकने में ग्रीन टेप मूवमेंट कारगर साबित होगा।
*”वृक्ष हमारी धरोहर है इनकी सेवा एवं रक्षा अपने बेटों की तरह करनी चाहिए।*
डा० हरीशंकर पटेल संस्थापक ग्रीन टेप मूवमेंट / राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपना दल (एस) ने प्रकृति द्वारा मानव पर किये गये उपकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव द्वारा निकाली गयी जहरीली गैस (कार्बन डाइऑक्साइड व फैक्ट्री से निकली हुई जहरीली गैसें) को वृक्ष स्वयं अवशोषित करके हम सब प्राणियों को प्राण वायु (ऑक्सीजन) देने का अति महात्वपूर्ण कार्य करते हैं।
वृक्षों की रक्षा करने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए
पटेल ने यह भी बताया कि वृक्ष नही तो मानव नही, आओ हम सब मिलकर वृक्षों की रक्षा करें।
ग्रीन टेप मूवमेंट को सफल बनाने में नींव की ईंट की तरह अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान, कार्यवाहक सचिव – डा० सुधीर सविता एवं सदस्यगण – श्रीमती आरती, अनुज यादव, तेजस पटेल, निखिल, साहिल, अर्पित सविता, देवांश चौहान इटावा सफारी पार्क, इटावा के पशु चिकित्सक डा० रोबिन यादव, फार्मासिस्ट – डा० सुयश कुमार सचान, वन दरोगा ओमप्रकाश, स्टाफ – अशोक शाक्य, वृजेश कटियार आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist