इटावा- MSO यूनिट व आल इंडिया उलमा व मशाईख वोर्ड यूनिट इटावा ने आज गृहमंत्री माननीय गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को पैगंबर इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों की विरुद्ध कानून कारवाई कारवाई जाने के सम्बन्ध में संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा है। मांग कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर में हजरत पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में अशोभनीय व आपत्ति जनक बयान बाजी करने वाले रामगिरि पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इटावा यूनिट के अध्यक्ष ने बताया विगत दिनों रामगिरी ने एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर में हजरत पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में अशोभनीय व आपत्ति जनक बयान बाजी किया था। जिसको लेकर विश्व के मुस्लिम समाज की भावनाओं / आस्था को ठेस पहुंची है। तमाम मुस्लिम समाज को इस तरह के आपत्ति जनक बयान से मुस्लिम समाज के साथ साथ हमारे भारत देश की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है तथा इस प्रकार के अशोभनीय बयान से हमारे देश की भी छवि धूमिल हुई है ऐसी स्थिति में गलत बयान बाजी करने वाले रामगिरि के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए एमएसओ यूनिट के लोग ने गृह मंत्री के नाम संबंधित अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को विज्ञापन सोपा।
वहा मौजूद जिलाध्यक्ष समेत लोगों ने कहा ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा कड़ा से कड़ा कानून बनाने चाहिए जिसमें कि किसी भी धर्म के महान पुरुष पर कोई भी आपत्तिजनक बात ना की जा सके। इस मौके हाजी शेख शकील अहमद, रियाज़ अहमद, मुहम्मद अज़ीम, मौलाना वाज़िद अशरफी, मौलाना जाहिद रज़ा, मौलाना फुरकान रज़ा, ख़ाली उमर रज़ा, हाफिज़ कैफ रज़ा, आमिर रज़ा कादरी, रौनक अशरफी, साजिद अशरफी, नाजिम खान, असलम खान, मुराद अली, शाहबाज़ मोनू शाह आदि लोग मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist