इटावा – संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद के कुशल निर्देशन में व्यापक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसके अंतर्गत पेंटिंग,ऑनलाइन क्विज, सेमिनार, एवं वर्कशॉप क्लास का आयोजन हुआ जिसमें संस्था के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 के हजारों छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में संस्था के 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे 11 A के आयुष यादव ने सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया वही द्वित्तीय स्थान पर तीन बच्चे रहे जिसमे 11 A के आदर्श बाबू ,कक्षा 12 C की करिश्मा यादव ने एवं कक्षा 12 F की प्रांजलि सिंह ने भी द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया
वही 6 बच्चे आराध्या सिंह, वैशाली चौहान, वैष्णवी, प्रिया यादव, अर्पित सिंह, भूमिका चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भी 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे बच्चियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चंद्रयान -3 की चंद्रमा पर लैंडिंग की सफलता को दर्शाया गया,
वर्कशॉप क्लास के अंर्तगत भाषण प्रतियोगिता के भी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे आराध्या सिंह कक्षा 10 F, वैशाली चौहान 10 F, अदिति मिश्रा 11 J ने भाषण प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल कर बाज़ी मारी,
इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने चंद्रयान – 3 की सफलता और वैज्ञानिकों की मेहनत की सराहना करते हुए भारत की गौरवशाली दिवस के बारे में बच्चो को बताया कि आज के ही दिन 2023 में चंद्रयान मिशन सफल हुआ था हमारा चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था जिसके चलते हम पूरी दुनिया में नंबर 1 बने यही वजह ही है कि हमारे पी एम ने आज के इस दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में में मनाने का निर्णय लिया इस सफलता के सपने को पहली बार 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपाई जी ने देखा था तब कुछ तकनीकी कमियों के चलते हम सफल नहीं हो सके परन्तु हमारे महान वैज्ञानिकों ने हार नहीं मानी और वो निरंतर इस पर मेहनत करते रहे जिसके चलते ही हमारा देश चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया जो कि बड़े गर्व का विषय है इस सफलता को लेकर प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने सभी वैज्ञानिकों एवं देश वासियों को बधाई दी!
आज हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह सेंगर,अर्चना कुलश्रेष्ठ, सिराज आलम, आनंद मणि दीक्षित, मुकुंद दीक्षित, अभिषेक वार्ष्णेय, पवन यादव, मोनिका यादव, का विशेष योगदान रहा
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist